रुझानों में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाइयां
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits- PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना जारी है. रुझानों के अनुसार बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. NDA 300 के आंकड़े को पार चुकी है. देशभर में बीजेपी समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर है. पार्टी में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. पार्टी दफ्तरों में जश्न का माहौल है. श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाइयां दी. विक्रमसिंघे ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाइयां दी. उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं.

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी घर से बाहर निकलकर हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रुझानों में बीजेपी के जीत के बाद आज शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी है. इस बैठक में पीएम मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि साल 2014 में भी नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 336 सीटें जीती थीं.