नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना की ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों और कुछ नतीजों में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है. बीजेपीअपने इस खास समय को सेलिब्रेट करने के लिए ढोल-नगाड़ों के बीच कई स्पेशल मिठाईयां, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी आदि मिठाईयां बांटी. इस बीच बीजेपी को भारी बढ़त मिलने पर विदेशों में समर्थकों द्वारा जश्न मनाने की खबरे आ रही है.
BJP supporters celebrate in Dubai, United Arab Emirates. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/nvv6rQK4Jm
— ANI (@ANI) May 23, 2019
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरों में ऑस्ट्रलिया के पर्थ में लोग जश्न में डूबे है. ऐसा ही कुछ नजारा सिडनी और मेलबर्न में भी देखा गया है जहां बीजेपी समर्थक खुशी से नाच रहे है. वहीं दुबई से भी बीजेपी समर्थकों द्वारा जीत की खुशी का जश्न मनाने की तस्वीर सामने आई है.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: इन 3 वजहों से जनता ने पीएम मोदी के सिर सजाया देश की सत्ता का ताज
BJP supporters celebrate in Perth, Australia. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0YZUh46Bx8
— ANI (@ANI) May 23, 2019
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार संसदीय चुनाव में पंजीकृत 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है. लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा. यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा.