Lok Sabha Election Result 2019: तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव के रुझानों में द्रमुक आगे
द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (Photo Credit-PTI)

Lok Sabha Election Result 2019:  तमिलनाडु में 22 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam) गुरुवार को 10 विधानसभा क्षेत्रों और सत्तारूढ़ ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) आठ सीटों पर आगे चल रही है. लोकसभा चुनावों से ज्यादा, राज्य में उपचुनावों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसका परिणाम निर्धारित करेगा कि मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार सत्ता में बनी रहेगी या नहीं.

यहां मुकाबला अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच है. दोनों दलों ने सभी 22 सीटों पर चुनाव लड़ा जबकि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ लोकसभा सीटें साझा कीं. 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के 114 सदस्य (स्पीकर सहित), द्रमुक के 88, कांग्रेस के आठ जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और निर्दलीय के एक-एक सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत का बड़ा ऐलान, कहा-मेरी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेगी

साधारण बहुमत हासिल करने के लिए अन्नाद्रमुक को उपचुनावों में सिर्फ चार सीटें जीतनी हैं. दूसरी ओर, द्रमुक (88 विधायकों) को 119 के आंकड़े पर पहुंचने के लिए अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सभी 22 सीटों पर जीत हासिल करनी है.