चेन्नई: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. AIADMK ने आज BJP से गठबंधन तोड़ने का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. AIADMK अब NDA का हिस्सा नहीं है. इस ऐलान के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल दिखा. AIADMK समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया है. इस दौरान पार्टी की ओर से कहा गया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अन्नादुराई और जयललिता की जानबूझकर आलोचना की थी. Pew Survey: दुनिया में बढ़ रहा है भारत का कद, 80 फीसदी भारतीयों को है PM मोदी पर भरोसा.
अन्नाद्रमुक के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने बैठक के बाद कहा, "अन्नाद्रमुक ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. अन्नाद्रमुक आज से बीजेपी और एनडीए से सभी संबंध तोड़ रही है. पिछले एक साल से ईपीएस और हमारे कैडर बीजेपी का राज्य नेतृत्व लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है."
पार्टी मुख्यालय के बाहर मनाया गया जश्न
#WATCH | Tamil Nadu | AIADMK workers burst crackers in Chennai after the party announces breaking of all ties with BJP and NDA from today. pic.twitter.com/k4UXpuoJhj
— ANI (@ANI) September 25, 2023
AIADMK की प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा, "सदस्यों की राय के आधार पर हम यह प्रस्ताव ले रहे हैं...यह AIADMK के लिए सबसे खुशी का क्षण है. हम आगामी चुनावों को लेकर बहुत खुश हैं, चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का."
AIADMK नेता कोवई सत्यन ने कहा, "गठबंधन के धर्म और पवित्रता के लिए हमने अपनी यथास्थिति बनाए रखी. अनामलाई ने हमारे नेताओं, संस्थापकों के खिलाफ बोला. वे हमारी विचारधारा की आलोचना करने लगे और कई बार हमने भाजपा के शिर्ष नेतृत्व को इस बारे में जानकारी भी दी... जहां तक तमिलनाडु की बात है तो वह बीजेपी है जिसे AIADMK की जरूरत है ना कि AIADMK को बीजेपी की... हम उनके सहयोगी है इसका यह मतलब नहीं कि हमारी विचारधारा भी एक जैसी है."