Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में गुरुवार को भाजपा को 300 सीटें मिलने के संकेत के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने वापस जीत दिलाने के लिए राष्ट्र को बधाई दी है. शाह ने हिंदी में कई सारे ट्वीट में कहा, "फिर एक बार मोदी सरकार."
उन्होंने कहा, "यह पूरे राष्ट्र की जीत है. युवाओं, गरीबों और किसानों की जीत है. यह महान जीत प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के भरोसे की एक जीत है." उन्होंने कहा, "मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मोदीजी को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं."
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2019: गुजरात में बीजेपी आगे, अमित शाह ने 2.5 लाख वोटों से बनाई बढ़त
उन्होंने देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, "यह परिणाम विपक्ष के दुष्प्रचार, झूठ, निजी हमलों और निराधार राजनीति के खिलाफ भारत का जनादेश है." शाह ने कहा, "आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने विकास और राष्ट्रवाद स्वीकार किया और जातिवाद, वंशवाद की राजनीति और तुष्टीकरण को देश से उखाड़ फेंका."