लोकसभा चुनाव 2019: गाजियाबाद में महागठबंधन पर वी. के. सिंह ने दिया बयान, कहा- बीजेपी को कोई खतरा नहीं
वी. के. सिंह (Photo Credit- IANS)

गाजियाबाद:  पूर्व थलसेना अध्यक्ष और सांसद वी. के. सिंह (V.K Singh) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गाजियाबाद में विपक्षी महागठबंधन से कोई खतरा नहीं है क्योंकि पार्टी ने इस क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाया है. पूर्व सेनाध्यक्ष सिंह (Senadhyaksh Singh) दूसरी बार गाजियाबाद से संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. पत्नी के साथ यहां मतदान करने के बाद आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गाजियाबाद समेत पूरे देश में विकास को तवज्जो दे रही है.

उन्होंने कहा, "2014 से ही मेरी और मेरी पार्टी की प्राथमिकता विकास, विकास और विकास की रही है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि लोग मेरे कामों को लेकर मुझे वोट देंगे." भाजपा प्रत्याशी ने कहा, "विपक्षी दलों के एकजुट होने के बावजूद मुझे या भाजपा को कोई खतरा नहीं है. गाजियाबाद के लोग विकास को लेकर वोट देते रहे हैं और वे ऐसा करते रहेंगे. क्या आपने विपक्षी उम्मीदवारों को इलाके के विकास की बात करते हुए कभी सुना है? "

यह भी पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवार वी.के. सिंह ने अयोध्या भूमि विवाद को लेकर दिया बयान, कहा- राम मंदिर तब बनेगा जब भगवान चाहेंगे

पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में सिंह ने यहां 5,67,260 मतों से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 7,58,482 वोट मिले थे जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को 1,91,222 मत मिले थे. सिंह ने कहा कि इस बार मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, इसलिए जीत का अंतर भी बढ़ेगा.

इस बार आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने साथ मिलकर सिंह के खिलाफ सपा उम्मीदवार सुरेश बंसल को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार डॉली शर्मा चुनाव मैदान में है. पिछले लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और आप ने गाजियाबाद में अलग-अगल उम्मीदवार उतारे थे.

सिंह ने कहा कि वह 2014 में संसदीय चुनाव जीते थे, जबकि यहां के लोग उनके काम को ठीक से देख भी नहीं सके थे. उन्होंने कहा, "इस बार लोगों ने मेरा काम देखा है और मैं समझता हूं कि वे खुश हैं. मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और मुझे दोबारा चुने जाने का पूरा विश्वास है. भाजपा वापस सत्ता में आ रही है."