कांग्रेस के घोषणापत्र को बीजेपी ने बताया अर्थहीन, कहा- पार्टी एक भी वोट की हकदार नहीं
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसके तुरंत बाद केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसके तुरंत बाद केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देश की एकता के लिए खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा की इसमें शामिल किए गए एजेंडे देश को तोड़ने का काम करेंगी.
अरुण जेटली ने कहा “कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया कि जो वो वादे करते हैं उसे निभाते हैं. इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इस घोषणापत्र में ऐसे एजेंडा है जो देश को तोड़ने का काम करते है.
बीजेपी नेता ने कहा कांग्रेस का आज का नेतृत्व जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है. वो घोषणा पत्र में कह रहे हैं कि आईपीसी से सेक्शन 124-A हटा दिया जाएगा, देशद्रोह करना अब अपराध नहीं है. उन्होंने आगे कहा “नेहरू-गांधी परिवार की जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल थी, जिसे देश माफ नहीं कर सकता, उस एजेंडा को ये आगे बढ़ा रहे हैं. जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है.”
जेटली ने कहा “क्या गरीब इंसान के कपडे, चप्पल और एयर कंडीशनर में एक ही टैक्स लगेगा? जो नसमझी में वायदे किये जाते है उन वादों का कोई अर्थ नहीं होता.”
गौरतलब हो की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमाम शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का 53 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने इसमें सुशासन, किसानों को ऋण से मुक्ति, मौजूदा रोजगार को बचाते हुए नए रोजगारों का सृजन और बिना किसी भेदभाव के भ्रष्टाचार-रोधी कानूनों को लागू करने का वादा किया गया है.