लोकसभा चुनाव 2019: RJD ने झारखंड की 2 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
राष्ट्रीय जनता दल (Photo Credit- IANS)

रांची:  झारखंड (Jharakhand) में विपक्षी गठबंधन (Allaince) में दरार साफ दिखने लगी है. राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने गुरुवार को दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इसमें से एक सीट गठबंधन के उसके साथी दल को पहले ही आवंटित की जा चुकी थी.

राजद ने चतरा से सुभाष यादव (Subhas Yadav) और पलामू लोकसभा सीट से घूरन राम (Ghuran Ram) को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीट समझौते के तहत राजद को केवल पलामू सीट आवंटित की गई थी और कांग्रेस को चतरा सीट दी गई थी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: विपक्षी दलों पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- यह चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने आईएएनएस से कहा कि कांग्रेस के साथ कोई 'दोस्ताना लड़ाई' नहीं होगी. कांग्रेस ने अभी राज्य में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और झारखंड विकास मोर्चा (Jharkhand Vikas Morcha) विपक्षी गठबंधन के अन्य सदस्य हैं.