Lok Sabha Election 2019: झारखंड में 2 मार्च को रैली करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित

कांग्रेस दो मार्च को झारखंड में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की 'परिवर्तन उलगुलान' को सफल बनाने की तैयारी में जुट गई है. अगले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के कांग्रेस के प्रयास में कई विपक्षी नेताओं को भी रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit: ANI)

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) दो मार्च को झारखंड (Jharkhand) में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) की 'परिवर्तन उलगुलान' को सफल बनाने की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का यह पहला झारखंड दौरा होगा. अगले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के कांग्रेस के प्रयास में कई विपक्षी नेताओं को भी रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

कांग्रेस के प्रवक्ता किशोर सहदेव ने आईएएनएस को बताया, "पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गजब का उत्साह है. वे प्रत्येक स्तर पर सक्रिय हैं और रैली के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. दो लाख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे."

उन्होंने कहा, "युवा कांग्रेस की विभिन्न शाखाएं, ओबीसी मोर्चा, जनजातीय मोर्चे के साथ-साथ जिला अध्यक्षों से रैली में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को लाने के लिए कहा गया है. रैली में बिरसा-मुंडा के राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकने के हमारे अभियान को शुरू किया जाएगा." यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी बोले- देवगौड़ा को पीएम बनाने को देश तैयार, राहुल गांधी की दावेदारी को किया खारिज!

विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. फार्मूले के मुताबिक, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा- प्रजातांत्रिक और राष्ट्रीय जनता दल क्रमश : सात, चार, दो और एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. रैली के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

Share Now

\