नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घोषणा पत्र को अदूरदर्शी बताया. उन्होंने कहा कि इससे एक आदमी की आवाज की प्रतिध्वनि सुनाई दे रही है. राहुल ने ट्वीट किया, "बीजेपी का घोषणापत्र बंद कमरे में बनाया गया. एक अलग-थलग पड़ चुके इंसान की आवाज की प्रतिध्वनि सुनाई देती है." उन्होंने कहा, "वहीं, कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के बाद तैयार हुआ. लगभग 10 लाख से अधिक भारतीयों की आवाज से बना कांग्रेस का घोषणापत्र समझदारी भरा और सशक्त है."
कांग्रेस का घोषणापत्र दो अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें पार्टी ने मुख्य रूप से न्यूनतम आमदनी समर्थन कार्यक्रम (न्याय), किसानों के लिए अलग से बजट, मार्च 2020 तक 22 रिक्तियां भरने का वादा, शिक्षा पर बजट का छह प्रतिशत और बिना अनुमति के नया व्यापार शुरू करने की सुविधा देने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा-पत्र पर किया तीखा प्रहार, कहा- काला धन से लेकर नौकरियां गायब
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र सोमवार को जारी किया जिसमें सशस्त्र बलों, रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, देश के अन्य भागों में चरणवार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने, पूर्वोत्तर में घुसपैठ रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया.
बीजेपी ने इसके अलावा अनुछेद 370 (जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा) खत्म करने, धारा 35ए या ऐसे कानून को खत्म करने की प्रतिबद्धता दिखाई, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर के बाहर का कोई भारतीय यहां जमीन नहीं खरीद सकता.