लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह कांग्रेस में हुए शामिल
पूर्व सांसद उदय सिंह (Photo Credit- IANS)

पटना:  बिहार के पूर्णिया जिले से भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह (Uday Singh) बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसी संभावना है कि वह पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ सकते हैं. सिंह ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में कहा, "मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं और पार्टी मुझसे जो कहेगी, मैं वही करूंगा." सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस में वापस आकर खुश है.

सिंह 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर भाजपा में शामिल हुए थे और तब पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस अकेले कर सकती है पूर्वोत्तर के लोगों की रक्षा

उन्होंने जनवरी में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. सिह ने कहा, "मैं 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुआ था, लेकिन पार्टी उतनी मजबूत नहीं रही, जैसी वह पहले थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में भी कमी आई है." बताया जाता है कि सिंह भाजपा के जदयू से हाथ मिलाने और पूर्णिया सीट जद-यू उम्मीदवार को देने के निर्णय से नाराज चल रहे थे.