लोकसभा चुनाव 2019: BSP को तगड़ा झटका, मायावती के करीबी विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा बीजेपी में शामिल
जेपी नड्डा, चंद्रप्रकाश मिश्रा और स्मृति ईरानी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले नेताओं का दल बदलना आम बात है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए एक-दूसरे खिलाफ रणनीति बना रही हैं. इसकी तहत उत्तर प्रदेश में बीएसपी (BSP) को एक और झटका लगा. उनके एक विधायक बीजेपी (Bhartiya Janta Party) में शामिल हो गए हैं.  बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल शुरू हो गया है. नेता लोकसभा टिकट के लिए एक दल से दूसरे दल जा रहे हैं. यूपी में बीएसपी के विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा (BSP leader Chandraprakash Mishra) ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. वह मटियारी से विधायक हैं.

बीजेपी नेता जेपी नड्डा (JP Nadda) ने चंद्र प्रकाश ( Chandraprakash Mishra) को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. उन्होंने कहा, वह अमेठी के बड़े नेता है. पूरे देश से लोग बीजेपी में भरोसा जता रहे हैं. इनके पार्टी में आने से हमें ताकत मिलेगी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा- मैं जब चाहूं तब जीत सकती हूं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, बीजेपी सरकार द्वारा अमेठी में जो विकास हो रहा है उससे प्रभावित होकर चंद्रप्रकाश बीजेपी में शामिल हुए हैं. हम इनका स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि यूपी में SP-BSP का गठबंधन लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) लड़ेगा. यहां 7 चरणों में मतदान होगा, जिसका रिजल्ट 23 मई को आएगा. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: BJP विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह का विवादित बयान, कहा- मायावती रोज फेशियल कराती हैं, रंगवाती हैं बाल

देश में सात चरण में 17 वीं लोकसभा (Lok Sabha) के लिए चुनाव होने हैं. अप्रैल के पहले हफ्ते से लेकर मई के तीसरे हफ्ते तक चुनावी प्रक्रिया चलेगी. पहले चरण में 11 अप्रैल को, वहीं सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगा. 23 मई 2019 को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरण में वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) गठबंंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना दल (एस) और कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है.