लोकसभा चुनाव 2019: सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए 'अब होगा न्याय' (Ab Hoga Nyay) कैंपेन लॉन्च किया है. कांग्रेस ने अब इस नारे के सहारे लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को करारी शिकस्त देने के लिए कमर कस ली है तो वहीं कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीजेपी ने 'फिर एक बार मोदी सरकार' (Fir Ek Baar Modi Sarkar) कैंपेन लॉन्च कर दिया है. दरअसल, साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 'अबकी बार मोदी सरकार' (Abki Baar Modi Sarkar) कैंपेन लॉन्च किया था. बीजेपी का यह स्लोगन इतना मशहूर हुआ था कि जनता ने दिल खोलकर वोट दिया और मोदी की सरकार सत्ता में आ गई.
लोकसभा चुनाव 2019 में देश की जनता का भरोसा जीतने के लिए बीजेपी ने साल 2014 के 'अबकी बार मोदी सरकार' स्लोगन को नए सिरे से जनता के सामने पेश करते हुए 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन लॉन्च किया है. इस मुहिम के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराने के लिए देश के विभिन्न शहरों में पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं.
देखिए बीजेपी के 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन का यह वीडियो-
BJP official logo and tagline for election campaign 2019. #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/n7MO5jf653
— BJP (@BJP4India) April 7, 2019
फिर एक बार मोदी सरकार कैंपेन के जरिए बीजेपी 'घोटालों से मुक्त ईमानदार सरकार', 'जीतेगा देश, हारेगा आतंकवाद', 'मजबूर नहीं, मजबूत सरकार', 'दागदार नहीं, दमदार सरकार' जैसे कई स्लोगन लिखकर जनता को लुभाती और उनसे एक बार फिर मोदी सरकार बनवाने की अपील करती दिखाई दे रही है. बता दें कि कुछ समय पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर 'मैं भी चौकीदार' और 'वोट कर' कैंपेन शुरु किया था जो काफी पॉप्युलर हुआ है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का नया चुनावी नारा, ‘अब होगा न्याय’ लॉन्च किया पोस्टर
गौरतलब है कि कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए 'अब होगा न्याय' कैंपेन लॉन्च किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने कई पोस्टर भी जारी किए हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के चुनावी स्लोगन लिखे गए हैं. अब जनता फिर एक बार मोदी सरकार से प्रभावित होकर उन्हें वोट देती है या फिर कांग्रेस के अब होगा न्याय वाले स्लोगन पर भरोसा करती है, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा.