लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार शाम को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी दसवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम है. जिसमें से उत्तर प्रदेश से 29 और पश्चिम बंगाल से 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल है.
बीजेपी ने महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें आपस में बदली है. मेनका को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि वरुण को पीलीभीत से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है. पार्टी ने उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को कानपुर से उम्मीदवार बनाया है.
BJP releases list of 29 candidates for Uttar Pradesh & 10 candidates for West Bengal for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/GePR3s4tQs
— ANI (@ANI) March 26, 2019
इसके अलावा आज बीजेपी का दामन थामने वाली अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया गया है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा. बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके समाजवादी पार्टी ने इस बार रामपुर से आजम को उतारा है. इस संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है.
यह भी पढ़े- विजय संकल्प रैली में बोले अमित शाह- नेतृत्वविहीन गठबंधन से नहीं होगा देश का विकास
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा समजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं. दक्षिण भारत की फिल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचाने बनाने वाली जयाप्रदा राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़ गई. राजनीति में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) से राजनीतिक कैरियर शुरू करने के बाद वह समाजवादी पार्टी में आ गई थी.













QuickLY