लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का जादू बरकरार, दोनों सीटों पर आगे

साल 2014 में रिजीजू ने कांग्रेस के टी संजय को 41738 वोटों से शिकस्त दी थी।

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

इटानगर. 7वीं लोकसभा चुनावों के तहत अरुणाचल पश्चिम सीट पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है.  अरूणाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू अरूणाचल पश्चिम सीट से नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के खोदा अपिक से 4490 वोटों से आगे चल रहे हैं। साल 2014 में रिजीजू ने कांग्रेस के टी संजय को 41738 वोटों से शिकस्त दी थी। इस सीट से बीजेपी के किरण रिजिजू उम्मीदवार हैं, जो पिछले दो बार से बीजेपी के सांसद हैं.

कब और कितनी हुई वोटिंग.

इस सीट (अरुणाचल पश्चिम) पर वोटिंग पहले चरण में 11 अप्रैल को हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 4,61,214 वोटरों में से 3,36,161 यानी 72.89 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Share Now

\