लोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जारी किया मेनिफेस्टो, बोले- हमारा नजरिया साफ है, हमने पूरे किए कई वादे
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जनता का भरोसा जीतने और उनसे लुभावने वादे करने के लिए राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को तेलुगू देशम पार्टी (TDP)  के प्रमुख और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया. चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो आजकल एक चलन बन गया है और यह झूठ का एक पुलिंदा बन गया है. कुछ पार्टियां कहती हैं कि वो बहुत सारे काम करेंगी. हालांकि उन्हें पेचीदगियों का भी पता नहीं है. लेकिन हमारे पास स्पष्ट नजरिया है और हमने सरकार में रहते हुए कई वादे पूरे किए हैं.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस मेनिफेस्टो को जारी करने से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को चंद्रबाबू नायडू ने ऐलान किया था कि अगर टीडीपी फिर से सत्ता में आती है तो वो एक मुस्लिम नेता को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने मुसलमानों के लिए एक इस्लामिक बैंक खोलने और इस समुदाय को ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया कराने का भी वादा किया. उन्होंने यह घोषणा एक चुनावी सभा में की थी. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने साधा सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना, फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव से की तुलना

बता दें कि शुक्रवार को चुनावी रैली के दौरान सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. इसके लिए उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग का उल्लेख किया. इसकी मदद से प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए सेल्फ फर्स्ट और कंट्री लास्ट (पहले खुद बाद में देश) है.