लॉकडाउन के चलते इंदौर में फंसे पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा ममता बनर्जी को पत्र

देश को कोरोना महामारी से निजात नहीं मिलती दिखाई पड़ रही है. आज से देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार ने चौथे लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं.

शिवराज सिंह चौहान और ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI)

नई दिल्ली. देश को कोरोना (Coronavirus) महामारी से निजात नहीं मिलती दिखाई पड़ रही है. आज से देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार ने चौथे लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.बताना चाहते हैं कि इंदौर (Indore) में फंसे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे इंदौर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए एक विशेष इंदौर-कोलकाता ट्रेन की आवश्यकता के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित करें. लॉकडाउन के चलते यह विशेष ट्रेन ऐसे लोगों के लिए हैं जो पश्चिम बंगाल में अपने घर जाना चाहते हैं. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का अनुरोध, राज्य की सरकारें श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें

ANI का ट्वीट-

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता को लिखे पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. राज्यों के अनुरोध पर ये ट्रेनें चल रही हैं. अब तक मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध पर 85 श्रमिक ट्रेनों के जरिए एक लाख 7 हजार मजदूरों की घर वापसी हुई है.

Share Now

Tags

Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर डिस्चार्ज नोवेल कोरोना वायरस पश्चिम बंगाल भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 ममता बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन शिवराज सिंह सीएम ममता बनर्जी सीएम शिवराज सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\