Bihar Assembly Elections 2020: सुशील मोदी किया साफ, अगर LJP के उम्मीदवार प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
सुशील मोदी (Photo Credits: ANI)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) (लोजपा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) (राजग) का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है. बिहार में भाजपा-जदयू (BJP - JD(U)) का गठबंधन अटूट है.उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने अलग चुनाव लड़ा था तथा बिहार में भी वह राजग का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे या गैर-राजग दलों के प्रत्याशी अगर प्रधानमंत्री के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन के साथ ‘हम’ और ‘वीआईपी’ जैसे दल हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: महागठबंधन की बढ़ी मुश्किलें, साथ में नहीं लेने पर बिहार में NCP अकेले लड़ेगी चुनाव

भाजपा द्वारा नौ नेताओं को निष्कासित किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा या गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी नेताओं को निकालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व की ओर से ऐसे लोगों को पहले ही चेता दिया गया था. जिन लोगों ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन किया है, अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.