आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने राज्यसभा के लिए 3 नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने वाईवी सुब्बा रेड्डी, गोल्ला बाबूराव और मेदा रघुनाथ रेड्डी को मौका दिया है.
#WATCH | Andhra Pradesh: CM YS Jagan Mohan Reddy meets the newly announced three Rajya Sabha candidates of the party, YV Subba Reddy, Golla Baburao, Meda Raghunath Reddy in Vijayawada
(Video Source: CPRO, AP Government) pic.twitter.com/jAGwBgQNC7— ANI (@ANI) February 8, 2024
पाकिस्तान में मतदान के बीच उत्तर पश्चिम इलाके में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
Four policemen on election duty killed in terror attack in northwest #Pakistan: media reports. #PakistanElection pic.twitter.com/XqeJuBVOv7— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2024
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं. खबर है कि दिल्ली में जेडीयू की एक बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू के दफ्तर पहुंचे हुए हैं.
#WATCH | Delhi: Bihar CM Nitish Kumar arrives at JD(U) party office. pic.twitter.com/sIsjlnADId— ANI (@ANI) February 8, 2024
यूपी के किसानों ने गुरुवार को दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च किया. किसानों ने केंद्र सरकार के सामने फसलों का मुआवजा बढ़ाने समेत अपनी कई मांगे रखी. इस मार्च को लेकर चिल्ला बार्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
#WATCH | UP farmers march towards Parliament from Delhi-Noida Chilla border over their various demands including hiked compensation pic.twitter.com/k6A0DzDjW6— ANI (@ANI) February 8, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है.
RBI ने रेपो रेट 6.5% में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे न तो लोन महंगे होंगे और न ही EMI बढ़ेगी. इससे पहले RBI ने फरवरी 2023 में रेपो रेट 0.25% से बढ़ाकर 6.5% की थी.
RBI MPC opts for status quo, keeps repo rate unchanged at 6.5%, maintains monetary policy stance as ‘withdrawal of accommodation’ pic.twitter.com/x3JEXhAqC9— ANI (@ANI) February 8, 2024
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच वहां मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया है.
Pakistan's Interior Ministry temporarily suspends mobile services across the country in light of the deteriorating security situation, reports local media
Parliamentary general elections are underway in Pakistan.— ANI (@ANI) February 8, 2024
पाकिस्तान में आज होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी. चुनाव के नतीजे भी आज देर रात तक जारी कर दिए जाएंगे.
#WATCH पाकिस्तान में संसदीय आम चुनाव जारी है। मतदाता मतदान करने के लिए इस्लामाबाद के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/rXyXmomTy9— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए अब से कुछ समय बाद पाकिस्तान के समयानुसार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम है. ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 8, 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दौड़ में सबसे आगे चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है. आम चुनाव की पूर्व संध्या पर बुधवार को हिंसा की घटनाएं भी हुईं. बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में कम से कम 25 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए.
नाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. सुरक्षा को लेकर कड़े इन्तेजाम किए गए हैं. करीब 6,50,000 सुरक्षाकर्मी पूरे पाकिस्तान में तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे. यह भी पढ़े: Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को होगा मतदान
नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं.