Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश के 17 पवित्र शहरों में शराब पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान; पढें पूरी रिपोर्ट

Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. नरसिंहपुर जिले में आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा, “शराब के सेवन के दुष्प्रभावों से हर कोई वाकिफ है. हम नहीं चाहते कि हमारे युवा इस आदत से बिगड़ें, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि जहां-जहां भगवान राम और भगवान कृष्ण ने अपने कदम रखे हैं, उन स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और वहां शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.

ये भी पढें: Liquor Ban in Religious Cities of MP: मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब पर लगेगी बैन, सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला

कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी

पहले भी की थी तीर्थस्थलों को विकसित करने की घोषणा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल भी राज्य के धार्मिक स्थलों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भगवान राम और कृष्ण से जुड़े स्थलों को पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से उन्नत बनाया जाएगा, ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब का सेवन युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा सकता है. “हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवा नशे से दूर रहें और एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हों. यह प्रतिबंध केवल धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने का कदम नहीं है, बल्कि युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर ले जाने की दिशा में भी है.”

मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है.