
Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. नरसिंहपुर जिले में आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा, “शराब के सेवन के दुष्प्रभावों से हर कोई वाकिफ है. हम नहीं चाहते कि हमारे युवा इस आदत से बिगड़ें, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि जहां-जहां भगवान राम और भगवान कृष्ण ने अपने कदम रखे हैं, उन स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और वहां शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.
कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी
महेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी https://t.co/R7cvGdfTyk
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) January 24, 2025
पहले भी की थी तीर्थस्थलों को विकसित करने की घोषणा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल भी राज्य के धार्मिक स्थलों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भगवान राम और कृष्ण से जुड़े स्थलों को पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से उन्नत बनाया जाएगा, ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब का सेवन युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा सकता है. “हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवा नशे से दूर रहें और एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हों. यह प्रतिबंध केवल धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने का कदम नहीं है, बल्कि युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर ले जाने की दिशा में भी है.”
मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है.