दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार का दावा है कि उप-राज्यपाल बीके सक्सेना ने दिल्ली सोलर पॉलिसी पर रोक लगा दी है, जिसमें जीरो बिजली बिल करने का वादा किया गया था. दिल्ली में पहले ही 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है और अब इस राहत को और बढ़ाने के लिए हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पॉलिसी का ऐलान किया था.
AAP मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में कहा- 'सबका बिजली बिल जीरो करने वाली केजरीवाल की क्रांतिकारी सोलर पॉलिसी को LG रोक रहे हैं, ताकि आचार संहिता लागू हो जाए और पॉलिसी लोकसभा चुनाव से पहले लागू ना हो पाए.'
‼️सबका बिजली बिल Zero करने वाली केजरीवाल की क्रांतिकारी Solar Policy को रोक रहे LG‼️
कैसे दिल्ली के LG Solar Policy की File रोक रहे हैं ताकि Model Code Of Conduct लग जाए, और Policy Lok Sabha चुनाव से पहले ना लागू हो पाए
- दिल्ली सरकार में मंत्री @AtishiAAP ने सदन में किया… pic.twitter.com/HQNS90f8nT
— AAP (@AamAadmiParty) February 28, 2024
क्या है सौर ऊर्जा नीति 2024
दिल्ली सरकार की नई सौर ऊर्जा नीति 2024 के तहत जो लोग छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल जीरो यानी शून्य (0) होगा. इसके साथ ही इससे लाभार्थी हर महीने 700 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं. आप सरकार ने दावा किया था कि इस पॉलिसी के तहत जो लोग सोलर पैनल खरीदने में पैसा निवेश करेंगे, वो पैसा महज 4 साल के अंदर ही रिकवर हो जाएगा और साथ ही सब्सिडी का भी फादया मिलेगा. दिल्ली सरकार की नई पॉलिसी अगर लागू होती तो 400 यूनिट बिजली फ्री हो जाती.