उपराज्यपाल के केजरीवाल के फैसले को पलटने पर राजनीति जारी, संजय सिंह बोले-खट्टर और योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल फेल; दबाव में बदला गया आदेश
देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में मरीजों के इलाज को लेकर घमासान जारी है. विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में अब सबका इलाज हो सकेगा.
नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus in India) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में मरीजों के इलाज को लेकर घमासान जारी है. विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में अब सबका इलाज हो सकेगा. दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का ही उपचार किया जाएगा। इस फैसले के बदलने के बाद भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्लीवालों का जीवन सुरक्षित रह सके इसके लिए ये फैसला लिया गया था.
संजय सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार और यूपी की योगी सरकार के दवाब में फैसला बदला गया क्योंकि उनकी स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल फेल हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है. देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है. यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल अनिल बैजल के फैसला पलटने पर अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली के लोगों के लिए होगी बड़ी समस्या, सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया राजनीति का आरोप
ANI का ट्वीट-
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. केजरीवाल को मामूली बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद आज उनका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया. केजरीवाल की तबियत अब स्थिर बताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 29 हजार 943 पहुंच गई है. इसके साथ राजधानी में कोविड-19 के 17 हजार 712 एक्टिव केस हैं. जबकि 11 हजार 357 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. कोरोना की चपेट में आने से 874 लोगों की जान गई है.