Coronavirus: लालू यादव के उपर से नहीं टला है COVID-19 का खतरा, फिर से होगी जांच
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के उपर से कोरोना वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है. जी हां बहुचर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव के एक सेवादार में कोविड-19 का लक्षण देखा गया था. जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर लालू यादव का भी सैंपल शनिवार को जांच के लिए लिया गया जो रविवार को नेगेटिव आया.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के उपर से कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी तक टला नहीं है. जी हां बहुचर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव के एक सेवादार में कोविड-19 (COVID-19) का लक्षण देखा गया था. जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर लालू यादव का भी सैंपल शनिवार को जांच के लिए लिया गया जो रविवार को नेगेटिव आया.
लेकिन इस बीच रिम्स में उनकी देखभाल करने वाले तीनों अन्य सेवादारों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जानें के बाद फिर से मुसीबतें बढ़ गई हैं. तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सेवादारो के पॉजिटिव पाए जानें के बाद आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टरों की नींद उड़ी हुई है. ये तीनों सेवादार रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो की देखभाल में लगे हुए थे. सेवादारों के पॉजिटिव पाए जानें के बाद लालू यादव का अगले दो से तीन दिन में एक बार फिर से कोरोना टेस्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर
बता दें कि इससे पहले हाल ही में रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का आज निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी गई है.