बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबियत फिर से बिगड़ गई है. मालूम हो कि रांची (Ranchi) के रिम्स (RIMS) में लालू यादव का इलाज चल रहा है. इस बीच, डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू यादव की किडनी (Kidney) महज 37 फीसद काम कर रही है. यह उनकी तबीयत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. डॉ. झा ने बताया कि लालू प्रसाद के ब्लड (Blood) में भी इंफेक्शन पाया गया है. ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) भी काफी गिर गया है. डॉक्टर ने बताया कि उनका इन्फेक्शन (Infection) ठीक करने के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के चाईबासा, देवघर और दुमका से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता हैं. चाईबासा के दो मामलों में वह सजायाफ्ता हैं. फिलहाल रिम्स में उनका इलाज में चल रहा है. उन्हें डायबटीज, हृदय रोग सहित कई अन्य तरह की बीमारियां हैं. यह भी पढ़ें- बिहार: लालू यादव की गैरमौजूदगी में कमजोर हुई RJD, मुस्लिम वोटबैंक पर JDU की नजर!
बता दें कि लालू यादव जमानत न मिलने के कारण 2019 के लोकसभा चुनाव में लाख कोशिशों के बावजूद अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर सके थे. बिहार में लालू यादव की पार्टी को मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा.