नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर उठाया सवाल, भड़के लालू प्रसाद बोले- दिनदहाड़े जनादेश की डकैती करने वाले पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बुधवार को निशाना साधते हुए याद दिलाया कि वह जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वह महागठबंधन की ही देन है

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद (Photo Credits: IANS/ANI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाली महागठबंधन (Grand Alliance) के भविष्य पर सवाल उठाए जाने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश को 'दगाबाज' बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती. चर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बुधवार को निशाना साधते हुए याद दिलाया कि वह जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वह महागठबंधन की ही देन है. लालू के ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर कहा गया है, "जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है. जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती की, 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है, वह किस जुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है. ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती."

उल्लेखनीय है कि नीतीश ने सोमवार को बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि आरजेडी का आत्मविश्वास कम हो रहा है इसलिए किसी भी पार्टी को अपने साथ जोड़ रहे हैं. बिहार की जनता काम के आधार पर वोट करेगी. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत तय है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. यह भी पढ़ें- सोलापुर में बोले पीएम मोदी, 10 फीसदी आरक्षण देकर विरोधियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, मजबूत किया सबका साथ-सबका विकास का मंत्र

गौरतलब है कि लालू इन दिनों चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं. अस्वस्थ रहने के कारण वह इन दिनों रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती हैं.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\