प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक को पारित कर लोकसभा (Lok Sabha) ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो इस कदम पर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर मुहर लगाकर सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है. मोदी ने उम्मीद जताई कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य भी इस विधेयक को पारित कर देंगे. मोदी ने कहा कि देश में आरक्षण के नाम पर कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है.
PM Modi in Solapur: Y'day late night, a historic bill was passed in Lok Sabha. By passing the bill regarding 10% reservation being granted to economically weaker section in the general category, our principle of ‘Sabka sath sabka vikas’ has been further strengthened. #Maharashtra pic.twitter.com/ZGwXzy5AqG
— ANI (@ANI) January 9, 2019
मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं अखबारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था. बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था उसमें भी उसकी भूमिका थी. मोदी ने पूछा कि कहीं मिशेल मामा की सौदेबाजी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी? इन तमाम सवालों का जवाब जांच एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं. देश की जनता भी जवाब मांग रही है. यह भी पढ़ें- 48 घंटों में पाकिस्तान ने चौथी बार तोड़ा सीजफायर, सेना दे रही है माकूल जवाब
मोदी ने कहा कि कमीशनखोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं. लेकिन इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है. चौकीदार को शक्ति आप सभी से मिल पा रही है. वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूठ बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा. मोदी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने वाले नागरिकता विधेयक के बारे में कहा कि मैं असम और पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस विधेयक के पारित हो जाने से उनके अधिकारों को कोई नुकसान नहीं होगा.
PM Modi in Solapur: Kahin Michel Mama ki Saudebazi se hi wo deal ruk to nahin gayi thi? In tamam sawaloon ka jawab agenciyan to doondh hi rhi hain, desh ki janta bhi jawab maang rahi hai https://t.co/QhUY8PPEzc
— ANI (@ANI) January 9, 2019
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-211 के सोलापुर-उस्मानाबाद खंड के चार लेन, भूमिगत सीवरेज प्रणाली और तीन सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की शुरुआत की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,811 करोड़ रुपये की लागत वाली 30 हजार इकाई की परियोजना की आधारशिला भी रखी.