श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय (India) और पाकिस्तानी (Pakistan) सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब 8.15 बजे गुलपुर और खारी करमारा इलाकों में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की.
सूत्रों ने कहा, "उन लोगों ने स्वचालित हथियारों और मोटार्रो का इस्तेमाल किया। हमारी सेना ने भी करारा जवाब दिया है। हमारी ओर से किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है." यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई आतंकियों के छुपे होने की आशंका
बता दें कि पिछले दो दिनों में ये पाकिस्तान की ओर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर चौथी बार किया गया सीजफायर है. बता दें की बीते मंगलवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में गोलाबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया था.