कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को पुलिस हिरासत में 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाते वक्त पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया था. प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी मृत किसानों के परिजनों से मिलना चाहती थीं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हॉउस के बाहर डेरा जमा लिया है. प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी है. UP: किसानों की मौत पर घिरी बीजेपी, चुनाव से पहले लखीमपुर-खीरी की हिंसा बन सकती है बड़ी मुश्किल.
वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा, " नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों?"
प्रियंका गांधी का ट्वीट
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था, BJP सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है, किसानों को खत्म करने की राजनीति कर रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना की तमाम विपक्षी पार्टियां निंदा कर रही हैं. नेताओं में घटनास्थल की ओर जाने को लेकर होड़ मची है, लेकिन सरकार उन्हें जाने से रोक रही है.
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासत गर्म है. प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गज चेहरों को हिरासत में ले लिया गया. प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव जो लखीमपुर खीरी जाने की जिद पर अड़े थे उन्हें यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया.
लखीमपुर खीरी में क्या हुआ था?
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बनबीरपुर में कार्यक्रम था. उससे पहले बड़ा बवाल हो गया. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में काले झंडे दिखाने के लिए खड़े किसानों की बीजेपी नेताओं से झड़प हो गई. आरोप है कि इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई. किसान और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. आक्रोशित किसानों ने गाड़ियों में आग लगा दी. रविवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है.