दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: क्या कुमार विश्वास होंगे बीजेपी के CM कैंडिडेट? सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं प्रसिद्ध प्रतिष्ठित हिंदी कवि कुमार विश्वास राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें सीएम उम्मीदवार के रूप में उतारने की की तैयारी कर रही है.

कुमार विश्वास (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पूर्व नेता एवं प्रसिद्ध प्रतिष्ठित हिंदी कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) उन्हें सीएम (CM) उम्मीदवार के रूप में उतारने की की तैयारी कर रही है. कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच ट्विटर यूजर्स ने सूबे के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और कुमार विश्वास को लेकर ट्विटर अपने कुछ विचार रखें हैं, जो इस प्रकार हैं-

प्रतिष्ठित कवि कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बाद से ट्विटर पर माहौल काफी गरम हो चूका है. इसी बीच प्रतिष्ठित पत्रकार बृजेश मिश्रा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में लिखा कि, 'आलाकमान ने कुमार विश्वास के नाम पर विचार करने की सिफारिश की है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा- पुलिस वही करती है, जो उन्हें ऊपर से आदेश मिलता है

बृजेश मिश्रा की ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि, 'ऐसा न करो @DrKumarVishwas भाई हर जाएंगे. मैं ये नही कहता कि वो अच्छे राजनैतिक नही है या मैं उनकी आलोचना कर रहा हूं जो मैं ऐसा बोलूं. विश्वास बहुत अच्छे इंसान हैं हृदय सम्राट है लेकिन केजरीवाल ने काम किया है ये मानना पड़ेगा. जब किरण बेदी हर गईं तो फिर...'

वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि, '@DrKumarVishwas जी अगर मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो जनता चुनाव लडे़गी बहुत ज्यादा उत्साह भरा चुनाव.'

पूर्व आप नेता कुमार विश्वास एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित हिंदी कवि हैं, और भारत के युवाओं के बीच एक आइकन बन गए हैं. युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके वीडियो को ऑनलाइन देखने वाले लाखों लोग और उनके आधिकारिक पेज को एक महीने में लाखों लोग क्लिक करते हैं.

Share Now

\