लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है. पहले चरण के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हरयाणवी डांसर सपना चौधरी और AAP के बागी नेता कुमार विश्वास भी दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकते हैं. दिल्ली बीजेपी के मुखिया मनोज तिवारी दोनों से बात कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर सकते हैं.
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कुमार विश्वास गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें टिकट मिलने की संभावना कम है. विश्वास, जो अपने वक्तृत्व कौशल के लिए जाने जाते हैं उन्हें भविष्य में किसी अन्य राज्य में महत्वपूर्ण पद या जिम्मेदारी दी जा सकती हैं. तिवारी सपना चौधरी के साथ भी बातचीत कर रहे हैं और हाल के सप्ताहों में उनसे दो बार मुलाकात की है. उनके बीच आखिरी मुलाकात रविवार को हुई थी, जहां दोनों ने उन क्षेत्रों पर चर्चा की जहां वह पार्टी की ओर से प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़े: सीएम कमलनाथ की सरकार ने भोपाल में RSS दफ्तर से हटाई सुरक्षा, दिग्विजय सिंह हुए नाराज
बताया जा रहा है कि बीजेपी सपना से उन सीटों पर प्रचार करवा सकती हैं जहां जाट और पूर्वांचली वोटरों की संख्या ज्यादा हैं. बताया जा रहा है कि सपना बीजेपी में शामिल नहीं होगी मगर बीजेपी के लिए प्रचार करेगी.