कोलकाता में विपक्षी दलों की महारैली से पहले ममता बनर्जी ने दी बीजेपी को दी ये चेतावनी

ममता बनर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह रैली बीजेपी के ताबूत में कील साबित होगी... वे 125 सीटों से अधिक हासिल नहीं कर पाएंगे.

ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से विपक्ष की 19 जनवरी को कोलकाता (Kolkata) में आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में बीजेपी (BJP) के लिए ‘‘ताबूत की कील’’ साबित होगी और चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे. बनर्जी ने दावा किया कि आम चुनावों में बीजेपी को 125 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को बीजेपी से कहीं अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि चुनावों के बाद क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे.

ममता बनर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह रैली बीजेपी के ताबूत में कील साबित होगी... वे 125 सीटों से अधिक हासिल नहीं कर पाएंगे. रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड का दौरा करने के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि यह रैली बीजेपी के लिए विदाई की आहट होगी. एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि सभी विपक्षी पार्टियां आम चुनाव से पहले एक मंच पर होंगी जो भारतीय राजनीति के लिए निर्णयकारी क्षण होगा. यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोई युद्ध नहीं फिर भी बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं जवान

कोलकाता में शनिवार को होने जा रही इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के अलावा कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी (TDP), समाजवादी पार्टी (SP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल सेकुल (JDS), एनसीपी, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, आम आदमी पार्टी (AAP) आदि दलों के नेताओं के नजर आने की संभावना है. इस रैली में जो नेता मौजूद रहेंगे, उनमें आरजेडी के तेजस्वी यादव, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और जेडीएस के नेता पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा शामिल हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, द्रमुक के. एम. के स्टालिन और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता भी रैली में उपस्थित रहेंगे.

कांग्रेस का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. रैली में मंच पर साथ नजर आने वाले ये दल आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को हटाने का स्पष्ट आह्वान करेंगे.

भाषा इनपुट

Share Now

\