श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को कारगिल में भाषण के दौरान कहा कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि यही लोग राज्य को लूट रहे हैं. कारगिल में आयोजित कारगिल-लद्दाख पर्यटन महोत्सव-2019 का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने कहा, "आप (आतंकियों) एसपीओ और पीएसओ समेत निर्दोष लोगों की हत्या क्यों करते हो? आपको इससे क्या लाभ मिलेगा?"
उन्होंने आगे कहा, "अगर आपको हत्या ही करनी है तो आप देश और कश्मीर को लंबे समय से लूटने वाले भ्रष्टाचारियों की हत्या क्यों नहीं करते?"मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा कि आतंकियों में भारत सरकार की शक्ति को समाप्त करने की ताकत नहीं है. उन्होंने कहा, "आपका संघर्ष बेकार है. आप बेकार में अपनी जानें गंवा रहे हैं." यह भी पढ़े-राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, कहा- मैं कई ऐसे लोगों को जानता हूं जो वन प्रशासन संभालने के दौरान लाखों रुपये बनाये
सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने आगे कहा कि हमारा अनुमान है कि इस समय 125 विदेशी आतंकी समेत 250 आतंकी मौजूद हैं. मुठभेड़ों में विदेशी आतंकियों को मारने में दो दिन का समय लगता है जबकि स्थानीय आतंकियों को सिर्फ दो घंटे का वक्त लगता है. एलटीटीई कभी दुनिया में सबसे ताकतवर आतंकी संगठन था. आज वह कहां है?" उन्होंने कश्मीरी में जमीनी हालात बदलने को लेकर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि लोग अब शांति की बात करते हैं.
सत्यपाल मलिक का रहा है विवादित बयानों से पुराना नाता-
J&K Guv SP Malik:Yeh ladke jo bandook liye fizool mein apne logon ko maar rahe hain,PSOs,SDOs ko marte hain.Kyun maar rahe ho inko?Unhe maaro jinhone tumhara mulk loota hai,jinhone Kashmir ki saari daulat looti hai.Inmein se bhi koi maara hai abhi?Bandook se kuch haasil nahi hoga pic.twitter.com/UaE0rtTlSR
— ANI (@ANI) July 21, 2019
मलिक (Satya Pal Malik) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घाटी के हालिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले 30 साल में पहली बार देश के गृहमंत्री के कश्मीर के दौरे के समय कोई घटना नहीं हुई."यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: फारुख अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान का किया समर्थन, कहा- हुर्रियत से हो बातचीत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) का नाता विवादित बयानों से रहा है. उनकी बातें कई बार सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर चुकी हैं. इस साल जनवरी में मलिक (Satya Pal Malik) अचानक सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी मारा जाता है तो उन्हें दुख होता है,