UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- अखिलेश यादव एंड कंपनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों से पुलिस के जवान डरते थे. कहा कि अखिलेश यादव एंड कम्पनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits Facebook)

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों से पुलिस के जवान डरते थे. कहा कि अखिलेश यादव एंड कम्पनी के भाग्य में केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. आगरा की छावनी विधानसभा में आज यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने 2017 के चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया था और आगरा की सभी नौ सीटों पर कमल का फूल खिलाया था. वह एक बार फिर सभी सीटों पर कमल खिलाएगी.

मौर्य ने कहा कि सपा शासन में राज्य केवल दंगों के कारण जाना जाता था. सपा के कार्यकाल में 700 दंगे हुए थे, जबकि भाजपा की पांच साल की सरकार में यूपी में एक भी दंगा हुआ. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर कानून व्यवस्था को रखा ताकि 24 करोड़ लोगों को सुरक्षा का माहौल दिया जा सके. इसका असर यह है के आज अगर सबसे ज्यादा कोई भयभीत है तो अपराधी, भ्रष्टाचारी और दंगाई हैं. अगर कोई निर्भीक है तो वह आगरा समेत समूचा उत्तर प्रदेश. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- एक बार फिर माफियाओं पर बुलडोजर चलेगा

कहा कि सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन सपना मुंगेरीलाल सरीखा नहीं होना चाहिए जिसे अखिलेश यादव और उनकी कंपनी देख रही है. उनको लगता है कि सत्ता में उनकी वापसी होगी. सपा का आगरा में खाता नहीं खुलेगा. उत्तर प्रदेश दूर की बात है.  उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कैराना से लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया था, उनको सपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बना दिया है.

अपनी पार्टी और सरकार का पक्ष लेते हुए मौर्य ने कहा कि भाजपा सुशासन और विकास करने वाली पार्टी है। दंगा मुक्त प्रदेश की गारंटी देने वाली पार्टी

Share Now

\