केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarai Vijayan) की बेटी वीणा (Veena pinarai) और डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष (DYFI National President) मोहम्मद रियाज (Mohammad Riyaz) की आज शादी हो गई. तिरुवनंतपुरम में दोनों की शादी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान परिवार और कुछ खास मित्र ही इस शादी में शामिल हुए. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बेहद सादगी से किया गया. रियाज और वीणा ने शादी का रजिस्ट्रेशन पहले करा दिया था. दोनों ही तलाकशुदा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक दूसरे के काफी समय से जानते थे. इस दौरान दोनों इस दोस्ती को रिश्ते में बदलने का फैसला लिया और 15 जून को दोनों ने शादी कर ली.
बता दें कि डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियाज (DYFI National President) और पेशे से एक वकील हैं. तो वहीं वीणा बेंगलुरु (Bengaluru) में सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं. वीणा जहां ओरेकल जैसे नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ कर चुकी हैं वहीं आरपी टेकसॉफ्ट की सीईओ की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. वीणा को पहली शादी के बाद एक बेटा हुआ था. वहीं रियाज दो बच्चों के पिता हैं. यह भी पढ़ें-केरल की नर्स लिनी पुथुस्सेरी को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया याद, निपाह वायरस पीड़ितों की सेवा करते हुए तोड़ा था दम
ANI का ट्वीट:-
Kerala: T Veena, daughter of Chief Minister Pinarayi Vijayan, tied the knot with Mohammad Riyas, Democratic Youth Federation of India (DYFI) National President, today in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/7R4KWujRMT
— ANI (@ANI) June 15, 2020
वहीं दोनों की शादी के बाद विपक्ष ने भी उन्हें बधाई दी है. मोहम्मद रियाज ने साल 2009 में कोकीझाड सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. रियाज सीपीआई-एम स्टेट कमेटी के सदस्य भी हैं. वहीं मोहम्मद रियाज के पिता पीएम अब्दुल खादर एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. कोरोना के कारण इस शादी को बेहद शादगी के किया गया. इस दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद थे.