राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं से अपील, केरल बाढ़ पीड़ितों की करें मदद

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है."

राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शनिवार को गहरी संवेदना जाहिर जताते हुए पार्टी कार्यकताओं से जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया. केरल में बारिश और तूफान से बाढ़ का कहर जारी है. इसके चलते राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 54 हजार लोग बेघर हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही वायनाड, इडुक्की, आलप्पुषा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है."

उन्होंने कहा, "मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं."

केरल भीषण बाढ़ के चलते आधे से ज्यादा डूब चुका है. दक्षिण भारत के तटीय राज्य में पिछले दो दिनों से जारी अनवरत बरसात ने बांधों, सरोवरों और नदियों को बाढ़ग्रस्त कर दिया है. सैकड़ों घर और राजमार्गों के कई हिस्से टूटकर पानी में बह गए हैं. राज्य की 40 नदियां विकराल रूप धारण किए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\