तिरुवनंतपुरम: केरल में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पूरे शहर का जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है. इस भीषण बारिश के चलते अब तक करीब 29 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. तो वही 54000 लोग हुए बेघर हो गए है. इस तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में एलर्ट जारी कर दिया है .
खबरों की माने तो तेज बारिश के चलते राज्य के अलग-अलग इलाकों में बने करीब 58 बांधों में 24 बांधों की पानी की झमता भंडारण क्षमता पार हो गई है. जिसके चलते 24 बांधों के शटर खोलना पड़ा.
Kerala: Death toll due to flooding and landslides following heavy and incessant rains in the state rises to 29. (File pic) pic.twitter.com/aqXKDeHDoU
— ANI (@ANI) August 11, 2018
मिली जानकारी के अनुसार केरल में हो रहे तेज बारिश के चलते राज्य की 40 नदियां उफान पर है. जिसके चलते कई शहरों का सम्पर्क टूट गया है . क्योंकि तेज बारिश के चलते राज्य की सड़के पानी में तब्दील हो गई है. बाढ को देखते हुए लोगों के बचाव कार्य के लिए राज्य के 14 जिलों में सबसे प्रभावित सात उत्तरी जिलों में थलसेना की पांच टुकड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगा दी गई हैं.
गौरतलब हो कि केरल में रूक-रूक कर जिस तरह से बारिश हो रहा है. उसको देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि केरल की स्थित और भयानक हो सकती है. इसलिए लोगों को अर्लट रहने की जरुरत है .