Kerala Assembly Elections 2021: अपेक्षा के अनुरूप ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद मोहम्मद रियाज (Mohammed Riyaz) को कोझीकोड जिले की बेयपोर विधानसभा सीट से उतारे जाने की माकपा ने पूरी तैयारी कर ली है. उनका नाम अब माकपा की कोझिकोड जिला समिति की सूची में है, जो बुधवार को एक बैठक के बाद तैयार किया गया था. अब बुधवार को होने वाली राज्य समिति की बैठक में इस सूची पर ध्यान दिया जाएगा.
बेयपोर सीट, माकपा का गढ़ रहा है और रियाज का नाम यहां से फाइनल होने के साथ ही मौजूदा विधायक वी.के. मेमद कोया इस सीट से आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की रेस से बाहर हो जाएंगे। वी.के. कोया ने 2016 में 14,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़े: Kerala Assembly Elections 2021: Left पार्टियों की नई रणनीति, तीन बार विधायक रह चुके नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट
रियाज ने छात्र आंदोलन के माध्यम से सीपीआई (एम) में अपनी कद बढ़ाई और अभी वे सीपीआई (एम) की युवा शाखा डीवाईएफआई के अखिल भारतीय अध्यक्ष हैं. संयोग से, 2009 के लोकसभा चुनावों में, रियाज ने कोझिकोड से कांग्रेस के तत्कालीन लोकसभा उम्मीदवार को चौंका दिया था. रियाज यहां से केवल 838 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे.