Pujari Granthi Samman Yojana: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारियों को मिलेगा ₹18,000 मासिक मानदेय; VIDEO
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी और ग्रंथियों के लिए नई योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 का मानदेय मिलेगा.
Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी और ग्रंथियों के लिए नई योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 का मानदेय मिलेगा. केजरीवाल ने इसे देश की पहली योजना बताते हुए कहा कि यह पुजारियों और ग्रंथियों के योगदान को सम्मानित करने का प्रयास है. इस योजना के पंजीकरण की शुरुआत मंगलवार से होगी. केजरीवाल इसे हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस से आरंभ करेंगे.
उन्होंने कहा, "पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत हम उन पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करेंगे, जिन्होंने अपनी पीढ़ियों से पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाया. उन्होंने कभी अपने परिवार की चिंता नहीं की और हम भी उनके बारे में कभी नहीं सोचा. अब ऐसा नहीं होगा."
ये भी पढें: Aditya Thackeray on Arvind Kejriwal: दिल्ली में जो बदलाव अरविंद केजरीवाल ने किए, वे अद्भुत हैं; आदित्य ठाकरे
पुजारियों को मिलेगा ₹18,000 मासिक मानदेय
महिला सम्मान योजना पर विवाद
इससे पहले, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसमें बेरोजगार महिलाओं को हर महीने ₹2,100 का स्टाइपेंड देने की बात कही गई थी. हालांकि, इस योजना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसे "अवैध" बताया और लोगों से इस योजना के लिए अपना व्यक्तिगत डेटा साझा न करने की अपील की.
AAP-BJP ने एक दूसरे पर लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने इस विवाद के पीछे भाजपा का दबाव बताया और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, भाजपा ने इसे "धोखा" बताते हुए कहा कि आप और दिल्ली सरकार इस योजना पर एकमत नहीं हैं.