Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली और पंजाब की तरह मुफ्त बिजली देने समेत किए ये 5 वादे (Watch Video)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही हरियाणा में होने जा रहे चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को दिल्ली, और पंजाब की तरफ मुफ्त बिजली, अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने समेत पांच वादे किए.

(Photo Credits ANI)

Haryana Assembly Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही हरियाणा में होने जा रहे चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को दिल्ली, और पंजाब की तरफ मुफ्त बिजली, अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने समेत पांच वादे किए.

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में यदि उनकी सरकार आती है तो बिजली, मुफ्त के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा दे जाएगी और यह सब आम आदमी पार्टी की कर सकती है. ऐसे में यदि आप सभी हरियाणा में आप की सरकार चाहते हैं तो आप को वोट देकर सरकार बनाए. यह भी पढ़े: Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 13 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला

हरियाणा चुनाव को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान:

केजरीवाल के  5  वादे

  1.  मुफ्त बिजली, बकाया बिल माफ़ करेंगे
  2. दिल्ली की तरह हरियाणा में शानदार स्कूल बनाए जाएंगे.
  3. हरियाणा में मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी.
  4. बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
  5. महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे.

    जेल भेजे जाने पर पीएम मोदी पर भड़के केजरीवाल:

    अपनी सभा के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर भी जमकर हमला  बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें इसलिए जेल भेजा. क्योंकि मै अच्छा काम कर रहा था. वे मेरे काम को रोकने के लिए जेल भेजा. ताकि मेरे अच्छे सभी काम रूक जाये. लेकिन प्रधानमंत्री को शायद नहीं मालूम की अरविंद केजरीवाल किसी से डरने वाला नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जेल भेजकर उन्हें कमजोर करने की काफी कोशिश की गई. लेकिन वे कमजोर नहीं हुए.

    दिल्ली, पंजाब की तरह हरियाणा को भी जीतेंगे:

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है. दिल्ली, पंजाब की तरह उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव भी जीतेगी. केजरीवाल ने गुजरात के बारे में भी कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ी. इस चुनाव में उनके पार्टी के पांच विधायक जीतकर आये.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव:

हरियाणा की 90 सीटों वाली विधानसभा पर 5 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. जिन वोटों की गिनती 8  अक्तूबर को की जाएगी. उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे:

Share Now

\