Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 13 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला
Photo- Facebook

Haryana Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने 13 नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं. हरियाणा  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है.  निष्काषित  नेताओं के ऊपर आरोप है कि ये पार्टी में रहते हुए पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे.

हालांकि पार्टी इससे पहले तीन और नेताओं को पार्टी से निकाल चुकी है. पार्टी से निकाले गए नेताओं की सूची की बात करें तो अब तक 16 नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर चुकी है. पार्टी से निकाले गए कुछ नेताओं के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें टिकट नहीं मिलने पर वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े: Haryana: हरियाणा में अब तक नहीं बनी कोई महिला CM, साल 1966 से लेकर अब तक केवल 87 महिलाएं ही विधानसभा पहुंची

यहां पढ़ें पार्टी से निकाले गए नेताओं के नाम:

बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों वाली विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे. चुनाव के बाद वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को की जाएगी और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे. फिलहाल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने बीजेपी नेता मनोहर लाल की जगह सैनी को सीएम बना दिया. फिलहाल सैनी के हाथों में प्रदेश की सरकार हैं और मनोहर लाल को बीजेपी में केंद्र सरकार में मंत्री बनाया है.