केजरीवाल ने फिर कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- देश को मनमोहन जैसे ‘शिक्षित प्रधानमंत्री’ की याद आ रही है
बता दें कि साल 2013 में केजरीवाल, मनमोहन सिंह की नीतियों की आलोचना करके ही सत्ता पर काबिज हुए थे. आम आदमी पार्टी ने तब कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. मगर अब केजरीवाल के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा है कि भारत को इस समय मनमोहन सिंग जैसे 'शिक्षित प्रधानमंत्री' की कमी खल रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने गिरते रुपये से जुड़े एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, ''देश की जनता डॉ. मनमोहन सिंह जैसे पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को मिस कर रही हैं. पीएम तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए.''
बता दें कि साल 2013 में केजरीवाल, मनमोहन सिंह की नीतियों की आलोचना करके ही सत्ता पर काबिज हुए थे. आम आदमी पार्टी ने तब कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. मगर अब केजरीवाल के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुरुवार को आए उपचुनाव के नतीजों के बाद भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की जनता मोदी सरकार से नाराज है. उन्होंने कहा था कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं और उन्हें हटाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, "परिणाम से पता चलता है कि देश भर के लोग मोदी सरकार से नाराज हैं. लोग अब तक कह रहे थे कि उनके पास क्या विकल्प है. अब वे कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं और लोग उन्हें हटाने को कह रहे हैं."
भारतीय जनता पार्टी के लिए गुरुवार को आए दस राज्यों की 10 विधानसभा सीटों व चार लोकसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजे बड़ा झटका साबित हुए हैं.