करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती

सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तान को चेताया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूरा विश्व जानता है, जो कि मुंबई, पठानकोट, दीनानगर और जम्मू एवं कश्मीर में हमलों से जाहिर है

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) आधारशिला कार्यक्रम के मौके पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए निमंत्रण पर भारत सरकार की ओर से मंत्री केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और एच एस पुरी पाकिस्तान पहुंचे. इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पडोसी मुल्क पाकिस्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत लंबे समय से करतारपुर कॉरिडोर की मांग कर रहा था. पाकिस्तान ने अब जाकर भारत की इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाया है.

सुषमा स्वराज ने इस दौरान पाकिस्तान की इमरान सरकार को चेताया. स्वराज ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकती.

बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तान को चेताया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूरा विश्व जानता है, जो कि मुंबई, पठानकोट, दीनानगर और जम्मू एवं कश्मीर में हमलों से जाहिर है. उन्होंने इमरान खान से भारतीय सशस्त्र बलों और नागरिकों के खिलाफ आतंकवाद को तुरंत समाप्त करने के लिए अपनी सेना पर लगाम लगाने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने चेताया कि 'ऐसा नहीं होने पर भारत के मुंहतोड़ जवाब का सामना करने के लिए तैयार रहें क्योंकि भारत के पास पड़ोसी देश की तुलना में ज्यादा बड़ी सेना है.'

Share Now

\