नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी और इमरान खान की जमकर की प्रसंशा

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर में पाक की ओर से उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी और इमरान खान की जमकर की प्रसंशा
नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: ANI)

पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) द्वारा करतारपुर कॉरिडोर में पाक की ओर से उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. सिद्धू ने कहा कि मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा जीवन गांधी परिवार को समर्पित है, मैं मुन्नाभाई MBBS की तरह उन्हें जादू की झप्पी देता हूं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि यह विभाजन के बाद पहली बार है कि सीमाओं को ध्वस्त कर दिया गया है. मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को कोई नकार नहीं सकता. इस दौरान उन्होंने पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान की भी जमकर प्रसंशा की. इमरान खान वह सिकंदर हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनका दिल समंदर जितना बड़ा है. उन्होंने सिखों की इच्छा को पूरा कर दिया है. सिख कौम को इमरान को उस स्तर पर ले जाना है जहां तक किसी की सोच भी नहीं जा सकती. यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पंजाब के 3 जिलों में सरकारी छुट्टी

उधर, पाकिस्तानी मीडिया में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी गई है कि भारतीय अधिकारियों ने सिद्धू को वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद वह करतारपुर गलियारे से होकर पाकिस्तान पहुंचे.


संबंधित खबरें

PM Modi's Viral Video: पीएम मोदी का नामीबिया में दिखा अनोखा अंदाज, पारंपरिक ड्रम पर आजमाए हाथ

BRICS Summit: प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील में 'राम भजन' की मधुर धुनों के साथ किया गया भव्य स्वागत

BRICS Summit 2025: पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच व्यापार और निवेश समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा; राजदूत दिनेश भाटिया

PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

\