बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) में मचा राजनीतिक बवाल (Political Crisis) एक नए मोड़ पर जा पहुंचा है. दरअसल संकट में पड़ी सूबे की कांग्रेस और जनता दल एस (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार का गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ. इसके विरोध में कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा और करीब 100 अन्य बीजेपी विधायकों ने गुरुवार रात धरना देते हुए विधानसभा के अंदर ही बिताई.
राज्य इकाई के बीजेपी प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला के निर्देशों को दरकिनार करते हुए कुमारस्वामी सरकार के बिना बहुमत साबित किए ही विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा सदन को स्थगित किया गया. इस वजह से बीजेपी के करीब 100 विधायकों ने सदन के भीतर ही रात काटी.
उन्होंने आगे कहा कि "इस सरकार (कुमारस्वामी) ने बहुमत खो दिया है. इसलिए इस मुद्दे को खींचने की कोशिश की जा रही है और साथ ही हमें उकसाने की भी. लेकिन हम धैर्य के साथ काम कर रहे है और अविश्वास प्रस्ताव के लिए दबाव जारी रखेंगे. हम सदन में रात-रातभर धरना देंगे."
Karnataka crisis: Yeddyurappa, other BJP MLAs dine, sleep inside Vidhana Soudha
Read @ANI story | https://t.co/7eHSB9aPL7 pic.twitter.com/B9OlveeSXp
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2019
राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ सदन की जमीन पर सोए. जबकि कई बीजेपी विधायक सदन के वेल में और कई गलियारों में सोते हुए दिखाई दिए. जबकि कुछ सुबह सदन में हुई गरमागरम बहस के कारण जल्दी ही सो गए.
#WATCH Bengaluru: K'taka BJP legislators go for a morning walk. They were on an over night 'dharna' at Vidhana Soudha over their demand of floor test. Karnataka Guv Vajubhai Vala has written to the CM,asking him to prove majority of the govt on floor of the House by 1:30 pm today pic.twitter.com/r8yygSyf4X
— ANI (@ANI) July 19, 2019
Dance of democracy ..I request Karnataka state's people not to make a hotchpotch government next time...what a drama bj BJP MLA #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/eHU7dXGdXC
— Alok kumar yadav (@alok_yadav4) July 18, 2019
गौरतलब हो कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को आज दोहपर 1.30 बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. गुरुवार को विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच विश्वास मत प्रस्ताव पर देरी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद स्पीकर ने विधानसभा को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया और बाद में इसे शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि आज राज्यपाल के निर्देश के मुताबिक फ्लोर टेस्ट होना तय है. जिससे कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के सामने मुश्किल उत्पन्न हो गई है.