कर्नाटक (Karnataka) में सियासी बवाल जारी है. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार खतरे में है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) की अगुवाई वाली कांग्रेस जेडीएस की सरकार गिर सकती है. हालांकि कांग्रेस कर्नाटक के सियासी संकट से निपटने में जुटी हुई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा है कि हम 5-6 विधायकों के संपर्क में हैं और उनसे बातचीत की जा रही है.
सिद्धरमैया ने विश्वास जताया कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी है. विधायकों के इस्तीफे को ऑपरेशन कमल बताते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि सबकुछ ठीक है, मैं विधायकों से बात कर रहा हूं.
Congress leader Siddaramaiah on political situation in #Karnataka : This clearly shows that BJP is behind all these defections. It is Operation Kamala...Everything is fine. Don't worry. Govt will survive, there is no threat to the govt. pic.twitter.com/3ZjPPj7IS8
— ANI (@ANI) July 7, 2019
Congress leader Siddaramaiah in Bengaluru: I am in touch with 5-6 MLAs. I can't reveal all details. Everybody is loyal to the party. It is not a question of a person being loyal to me. Everybody is expected to be loyal to the party. #Karnataka pic.twitter.com/diJm2eEq7G
— ANI (@ANI) July 7, 2019
सिद्धरमैया ने कहा कि इन सभी दोषों के पीछे बीजेपी का हाथ है. यह ऑपरेशन कमल है ... सब कुछ ठीक है. चिंता मत करो. सरकार बचेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है. सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल ने नाराज विधायकों से इस्तीफा न देने की अपील की है. वेणुगोपाल ने फोन पर इसकी जानकारी जेडीएस के प्रमुख एचडी देवगौड़ा को भी दी है.
Congress leader Mahendra Singhi outside Sofitel Mumbai BKC hotel in #Mumbai: I only met Ramesh Jarkiholi. I have not met any other MLAs. I won't say anything about what I don't know. pic.twitter.com/B5etSV9aZC
— ANI (@ANI) July 7, 2019
वहीं सोफीटेल मुंबई बीकेसी होटल के बाहर कांग्रेस नेता महेंद्र सिंघी ने कहा, 'मैंने केवल रमेशी जरकीहोली से मुलाकात की है. मैं किसी और विधायक से नहीं मिला हूं. मैं जिस बारे में नहीं जानता उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से जब पूछा गया कि आपके कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता. मैं चाहता हूं कि यह गठबंधन सरकार चले. हमें बांटने के लिए इस तरह की जानकारी उड़ाई जा रही है. रामालिंगा रेड्डी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं. लंबे समय तक उन्होंने बंगलूरू में कांग्रेस की जिम्मेदारियां संभाली हैं. देखते हैं उनकी शिकायतें क्या हैं और हम उनके लिए क्या कर सकते हैं.'