कर्नाटक में जारी सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई (Mumbai) के रेनेसां होटल (Renaissance Hotel) में ठहरे कांग्रेस और जेडीएस (JDS) के 10 विधायकों को मनाने के लिए कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. मंत्री डीके शिवकुमार को होटल में रुके हुए कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों से मिलने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद वे होटल के बाहर बैठे थे. आपको बता दें कि इलाके में धारा 144 लगाई गई है.
बता दें कि इससे पहले पवई में रिेनेसन्स होटल के बाहर खड़े वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है और उन्हें उस कमरे में जाने दिया गया. जिसे उन्होंने पहले से बुक कराया था. इस आलीशान होटल के बाहर सुरक्षाकर्मी, कैमरा क्रू, मीडियाकर्मियों और राजनीतिक समर्थकों के बीच धक्कामुक्की हुई. एक अन्य समूह ने ‘‘शिवकुमार वापस जाओ’’ जैसे नारे लगाए गए. कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा मुंबई पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:- कर्नाटक मुद्दे पर लोकसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का वॉकआउट
Karnataka Minister DK Shivakumar who after being denied entry, was sitting outside Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel, detained by Mumbai Police.Section 144 had been imposed in the area. pic.twitter.com/dpHAObKkID
— ANI (@ANI) July 10, 2019
गौरतलब हो कि कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार खतरे में आ गई. हालांकि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 14 में से नौ बागी विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप में नहीं है और उन्होंने विधायकों को सही प्रारूप में इसे सौंपने को कहा है.
इससे पहले गठबंधन सरकार में कांग्रेस के सभी 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद जेडीएस के 10 मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के हवाले से अब खबर आ रही है राज्य में अब नए सिरे से कैबिनेट का गठन किया जाएगा.