हुबली: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का अभी ऐलान अभी होना बाकी है, लेकिन सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ देश की जनता को लुभाने में जुट गई है. एक ओर जहां बीजेपी (BJP) को चुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए सोमवार से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश में चार दिवसीय दौरे पर जा रही हैं, तो वहीं रविवार को मिशन दक्षिण (Mission South) पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 12 घंटे के भीतर तीन राज्यों में रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बिना कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ईमानदार को मोदी पर भरोसा है. जो भ्रष्ट हैं उसे मोदी से कष्ट है. उन्होंने कहा कि जिनकी कमाई के बारे में बात करने से लोग डरते थे, आज कोर्ट में एजेंसियों के सवाल के सामने हाजिरी लगा रहे हैं. देश-विदेश में बेनामी संपत्तियों का हिसाब दे रहे हैं... जिसने भी दलाली खाई है एक-एक करके उसकी बारी आ रही है.
#WATCH Karnataka:PM Modi says in Hubli"Jinki kamai ke baare mein baat karne se log darte they aaj court mein agencies ke sawal ke saamne hajiri laga rhe hain desh videsh mein benaami sampatiyon ka hisab de rahe" hain...jisne bhi dalali khai hai,ek ek karke uski baari aa rahi hai" pic.twitter.com/BpjfXub1nK
— ANI (@ANI) February 10, 2019
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दशकों से वे एक ही खेल खेल रहे हैं. वोट पाने के लिए वो किसानों की कर्जमाफी का ऐलान करते हैं. वे झूठ बोलते हैं और 100 में से सिर्फ 25-30 किसानों का ही कर्ज माफ हो पाता है. उस पर भी किसानों को केवल कुछ सौ रुपये मिलते हैं और बाकी बिचौलियों की जेब में चले जाते हैं. उन्होंने सवाल किया कि कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन अब तक कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ है?
PM: Since decades they've been playing the same game. For votes, they come up with a 10-yr plan to waive off farm loans. They lie&in reality loan of only 25-30 out of 100 farmers are waived off. There too, farmers get only a few hundred rupees&rest goes into pockets of middlemen. pic.twitter.com/UEj6HxC7n5
— ANI (@ANI) February 10, 2019
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली केंद्र सरकार 10 साल में शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए सिर्फ 13 लाख घर ही स्वीकृत किए थे, जिसमें से 8 लाख ही पूरे हो पाए, जबकि हमारी सरकार ने 73 लाख शहरी आवास स्वीकृत किए है, जिनमें 15 लाख घर बनकर तैयार हो चुके हैं और 39 लाख घरों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला, कहा- सीएम ने Sunrise का वादा किया था, लेकिन Son राइज करने लगे
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. धारवाड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भवन परिसर का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने इंडियन स्ट्रेटिजिक पेट्रोलियम रिजव्र्स लिमिटेड (आईएसपीआरएस) के मंगलुरू में 1.5 टन और पादुर में 2.5 टन रणनीतिक रिजर्व पेट्रोलियम केंद्रों का उद्घाटन किया.
उन्होंने चिकजाजुर-मायाकोंडा रेलखंड पर 18 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने 346 किलोमीटर लंबी हाजपेट-हुबली-वास्को द गामा रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की परियोजना की भी शुरुआत की. मोदी ने धारवाड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 2,384 आवासों में गृह प्रवेश का भी निरीक्षण किया.