प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने चंद्रबाबू नायडू पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण की शुरुआत पीएम ने तेलुगु भाषा से की. मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि राज्य में गरीबों के लिए नई योजनाएं शुरू करने का वादा करने के बावजूद उन्होंने सिर्फ केंद्र की विकास योजनाओं की नकल की है. पीएम ने आरोप लगाया कि नायडू ने आंध्र प्रदेश के Sun Rise का वादा किया था, लेकिन अपने Son को राइज करने में लग गए.
गुंटूर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि टीडीपी के नेता जिन्हें कांग्रेस मुक्त भारत के लिए काम करना चाहिए था, वे अब कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश को झूठ के धुएं में झोंकने के लिए महामिलावट हो रही है. पीएम ने कहा- आज आंध्र प्रदेश में भी मोदी गो बैक के नारे लगाए गए हैं. इसका मतलब यह है कि विपक्ष चाहता है कि मैं दोबारा दिल्ली में ही जाकर बैठूं. बार-बार यहां न आऊं. यह भी पढ़ें- PM मोदी के आलोचकों को राजनाथ सिंह का कड़ा जवाब, कहा- नीयत और ईमान पर कोई मां का लाल उंगली नहीं उठा सकता
PM Modi in AP: Unhone (Chandrababu Naidu) Andhra Pradesh ke sun rise ka waada kiya tha, lekin apne ‘son’ ko hi rise karane main jutt gaye hain, unhone Andhra ke gareebon ke liye nayi yojnaein chalane ka wada kiya tha, lekin Modi ki yojanaon par hi apna sticker laga diya hai. pic.twitter.com/gZKntjqf0B
— ANI (@ANI) February 10, 2019
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि अमरावती के पुन:विकास का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अब अपने विकास में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नायडू गरीबों के लिए नई योजनाएं शुरू करने के स्थान पर राजग सरकार की योजनाओं को अपना बताते रहे हैं. नायडू को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप सीनियर हैं दल बदलने में. आप सीनियर हैं नए-नए दलों से गठबंधन करने में. आप सीनियर हैं अपने खुद के ससुर के पीठ में छुरा भोंकने में. आप सीनियर हैं एक चुनाव के बाद दूसरा चुनाव कराने में.
PM in Guntur on Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu: Aap senior hain dal badalne mein,aap senior hain naye naye dalon se gathbandhan karne mein. Aap senior hain apne khudh ke sasur ke peeth mein churra bhokne mein.Aap senior hain ek chunaav ke baad dusre chunaav mein haarne mein pic.twitter.com/xbmPTrL1QE
— ANI (@ANI) February 10, 2019
पीएम ने कहा चंद्रबाबू नायडू कल फोटो खिंचवाने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं. बड़ा हुजूम ले के जाने वाले हैं. पार्टी का बिगुल बजाने के लिए लेकिन बीजेपी जैसे अपने कार्यकर्ताओं के पैसों से कार्यक्रम करा रही है, वो आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसे निकालकर के जा रहे हैं. दिल्ली के नामदार परिवार ने अहंकार के चलते राज्यों के नेताओं का हमेशा अपमान किया है, जिसके चलते एनटी रामाराव जी ने तेलुगु देशम पार्टी की शुरुआत की थी. टीडीपी के नेता जिन्हें कांग्रेस मुक्त भारत के लिए काम करना चाहिए था, वो अब कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं.