केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शुक्रवार को 'भारत के मन की बात मोदी के साथ' कार्यक्रम के तहत बिहार पहुंचे. यहां राजधानी पटना में मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर लग रहे आरोपों का भी बचाव किया और कहा कि कोई मां का लाल प्रधानमंत्री मोदी की नीयत और ईमान पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) पर दाग लगाना उचित नहीं है. इससे तकलीफ होती है. राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं मोदी जी को वर्षों से जानता हूं. हमने उनके साथ काम किया है. अन्य कोई भी आरोप लगा दीजिए कि मोदी जी ने काम कम किया, काम अधिक किया, और अधिक काम करना चाहिए था. यह भी पढ़ें- मिशन 2019: अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा निशाना, कहा- जो राहुल बाबा के परिवार ने 55 साल में नहीं किया, वो मोदी जी ने 55 महीनों में कर दिखाया
HM in Patna: Modi ji ko varshon se main janta hun, humne saath kaam kiya hai. Anya aarop jo lagana ho laga dijiye ki Modi ji ne kaam kam kiya, kaam adhik kiya unko aur kaam karna chahiye, lekin koi ma ka laal ungli utha kar unki niyat aur imaan par sawalia nishan nahi laga sakta. pic.twitter.com/P9KNgZEkXF
— ANI (@ANI) February 9, 2019
सिंह ने कहा कि अगर मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो किया है, उसे बताना शुरू करूं तो काफी समय लग जाएगा. राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि हमारी सरकारों के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री पर कोई दाग हो, ऐसा कोई नहीं कह सकता. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति जब महात्मा गांधी और सुभाष बोस के हाथों में जाती है, तो शक्ति बनती है, राम के हाथों में भक्ति और कृष्ण के हाथों युक्ति बन जाती है. दुखद यह है कि आज कई लोगों के हाथ में राजनीति जाकर संपत्ति और विपत्ति बन गई है.
Home Minister Rajnath Singh in Patna: The banks do not belong to Tata, Birla and Ambanis, they belong to Mother India’s sons, who live in shanties, accounts of 99.99% people have been opened and you will be happy to know that, out of that percentage, more than 60% belong to women pic.twitter.com/TcUZ5obJC6
— ANI (@ANI) February 9, 2019
राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या इस सच्चाई को नकार सकते हैं कि भारत दुनिया की 5वीं आर्थिक शक्ति बन गया है. यह हम नहीं कहते, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां कहती हैं. उन्होंने कहा, 'भारत जब विश्वगुरु बनेगा, तो गौरव की बात होगी. केवल आर्थिक ताकत बनना काफी नहीं. हम किसी को डराना नहीं चाहते.' केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बैंक टाटा, बिड़ला और अंबानियों से संबंधित नहीं हैं. बैंक भारत माता के बेटों के हैं. 99.99 फीसदी लोगों के खाते खोले गए हैं और आपको यह जानकर खुशी होगी कि इसमें 60 प्रतिशत से अधिक महिलाओं के खाते हैं.