कर्नाटक में शह और मात का खेल जारी: महज दो दिन में गिर जाएगी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार ?

क्या कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अब बस कुछ और दिन सूबे की सत्ता में रहने वाले है? दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार का संकट बढता चला जा रहा है.

कर्नाटक में शह और मात का खेल जारी: महज दो दिन में गिर जाएगी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार ?
राहुल गांधी और कुमारस्वामी (File Photo)

बेंगलुरु: क्या कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) अब बस कुछ और दिन सूबे की सत्ता में रहने वाले है? दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार का संकट बढता चला जा रहा है. कुमारस्वामी सरकार से दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद मंगलवार को बीजेपी के मंत्री ने दावा किया है कि कुमारस्वामी सरकार अगले दो दिन में गिर जाएगी.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री राम शिंदे ने कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कहा कि कर्नाटक की जनता ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में जनादेश दिया था, लेकिन हम सरकार बनाने से कुछ अंकों से कम रह गए थे. चूंकि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन अस्थिर है, ऐसे में संकेत हैं कि मौजूदा सरकार दो दिन में गिर जाएगी.’’

उधर, कर्नाटक में गठबंधन सरकार से दो विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस और जेडीएस चीफ एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार पूरी तरह स्थिर है.

दोनों ही दलों ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि डर्टी ट्रिक्स से सरकार बनतीं तो चुनाव की क्या जरूरत होती. सरकारें जनता के लिए काम करने से बनती हैं. यह भी पढ़े- कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार से 2 निर्दलीयों ने वापस लिया समर्थन, CM कुमारस्वामी बोले- जानता हूं अपनी ताकत

गौरतलब है कि मंगलवार को एक निर्दलीय विधायक एच नागेश तथा केपीजेपी पार्टी के विधायक आर शंकर ने राज्य की कुमारस्वामी नीत जेडीएस-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लिया. वहीं खबर है कि कांग्रेस के 4 से 5 विधायक मुंबई में मौजूद हैं. जबकि बीजेपी ने अपने विधायकों को टूटने से बचने के लिए सभी को हरियाणा के एक रिजॉर्ट में रखा है.

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 104, कांग्रेस के 79, जेडीएस के 37, बीएसपी, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं. अभी तक बीएसपी के साथ ही कर्नाटक प्रग्न्यावंता जनता पार्टी (केपीजेपी) और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे.


संबंधित खबरें

T Raja Singh Resigns: भाजपा ने तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार किया, जेपी नड्डा ने दी मंजूरी

MUDA Scam: कर्नाटक हाईकोर्ट ने सीएम सिद्दारमैया को दी अंतरिम राहत, मानहानि याचिका में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

VIDEO: 'अगले महीने 75 के हो जाएंगे PM मोदी, क्या रिटायरमेंट लेंगे': विपक्षी नेताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कसा तंज

Madhya Pradesh Urban Body By-Election: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा का परचम, छह स्थानों पर जीती

\